मारपीट के मामले में तीन नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मारपीट के मामले में तीन नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

 

क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी

 

परसपुर, गोण्डा । थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत रामबली पुरवा बरदहा निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर थाना क्षेत्र के रामबली पुरवा बरदहा निवासी इंद्रबली तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि वह सोमवार रात करीब 10 बजे शाहपुर बाजार से अपने घर वापस आ रहा था, कि तभी रास्ते मे विपक्षीगण पीड़ित को भद्दी- भद्दी गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ से मारने लगे। हल्ला गुहार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने आकर बीच बचाव कराया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बरदहा मंगरईचन पुरवा निवासी राजबाबू तिवारी पुत्र मल्हू तिवारी, रामबली पुरवा बरदहा निवासी प्रदीप तिवारी पुत्र गुल्ले उर्फ श्री राम तिवारी एवं बरतरा दूबे पुरवा निवासी संजय दूबे पुत्र ओंकार दूबे के विरुद्ध मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment