गांवों में गंदगी का अंबार, सफाईकर्मी रहते हैं नदारद

गांवों में गंदगी का अंबार, सफाईकर्मी रहते हैं नदारद

 

ग्रामीणों को खुद करनी पड़ती है सफाई, सफाई व्यवस्था ध्वस्त, अफसर मस्त

 

 

 

 

 

खरगूपुर गोण्डा। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दे रहे है और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी के मिशन स्वच्छता अभियान का ग्रामीण क्षेत्रों में बुरा हाल है। गांव में नियुक्त सफाई कर्मी नदारद रहते हैं। अधिकतर सफाई कर्मी अधिकारियों व प्रधानों की सेवा कर अपनी ड्यूटी कागजों में पूरी कर रहे हैं। दरअसल कुछ साल पहले प्रदेश सरकार ने गांव को स्वच्छ रखने को लेकर सफाई कर्मियों की नियुक्ति की थी। इससे सरकार की मंशा साफ थी की सफाई कर्मी गांव में रहकर गांव को स्वच्छ बनाने रखने का काम करेंगे, लेकिन नियुक्ति के बाद कुछ दिन तक तो सफाई कर्मियों ने गांव में काम किया। उसके बाद अचानक गांव से नदारद हो गए। जिससे गांव को स्वच्छ रखने की सरकार की मशा को अब पलीता लग रहा है। क्योंकि गांव से सफाई कर्मचारी अब नदारद हो चुके हैं वहीं गांव में जगह कूड़े का अंबार लगता जा रहा है और नालियों भी गंदगी से बजबजा रही है। वहीं बारिश का पानी लोगों के घर में घुस रहा है लेकिन मजबूरन गाँव वासियों को खुद सफाई करनी पढ़ रही है।

 

मालूम हो कि विकास खंड रुपईडीह न्याय पंचायत सिसई जंगल ग्राम लोनावा दरगाह के अन्तर्गत कई गांवों की हालत यही है जहां गांव में सफाई कार्य के लिए कर्मचारी तैनात है। निगरानी के लिए प्रधान का पहरा है. इसके बाद पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में एडीओपंचायत की तैनाती है लेकिन इन सबके बावजूद गांव में सफाई व्यवस्था दम तोड़ रही है। राजस्व ग्रामों में तैनात सफाई कर्मी गांवों तक नही पहुँच रहे हैं। जिससे नालियों को ग्रामीण स्वयं साफ करने को विवश है। वहीं सफाई कर्मी की उपस्थिति सिर्फ प्रधान के घर व एडीओ पंचायत के कार्यालय तक ही सीमित है। जिसका जीता जागता उदाहरण विकास खंड रुपईडीह ग्राम पंचायत लोनावा दरगाह में देखने को मिला है। पूरे ग्राम पंचायत में जगह जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है और झाडियाँ उगी हुई हैं। यहां सफाई न होने से नालिया चौक हो चुकी हैं। श्मशान घाट पर हैंडपंप के चारों तरफ घास उगी हुई है। गांव में सरकारी पक्की नाली बनी है लेकिन उसकी सफाई नही हो रही है। गांव के लोगों ने बताया कि गांव में सफाई कर्मचारी कौन है ये जानकारी नहीं है। वह लोग खुद सप्ताह में एक दिन घर के सामने बनी नाली की सफाई करते हैं और गांव में कई वर्षों से सफाईकर्मी को देखा तक नही है। गांव में सफाई नहीं होती है। लोगों का कहना है कि सफाईकर्मी की तैनाती होने या नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ब्लाक पर ही सब कागजों में सफाई कार्य कर रहे हैं। सफाईकर्मी की उपस्थित ग्राम प्रधान के घरों और एडीओ पंचायत के कार्यालय तक सीमित है। जहाँ ग्रामीणों ने बताया कि अधिकतर गांव में तो सफाईकर्मी आते ही नहीं है। गांव वालों को खुद ही सफाई करनी पड़ती है। सफाई कर्मी प्रधान और ब्लॉक कर्मचारियों की मिलीभगत से सेटिंग और गेटिंग के खेल से अब सफाई नहीं करते। फिलहाल जमीनी हकीकत यही है कि सफाई कर्मी अब गांव से नदारद हो चुके हैं और गांव में कूड़े का ढेर लगने के साथ ही नालियों भी गंदगी से पट रही हैं। गांव के ही धनीराम जायसवाल मंडल उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मंडल खरगूपुर गोंडा गोरखनाथ शर्मा, उमानाथ गुप्ता, तिलकराम वर्मा, एवं समस्त ग्राम वासियों ने बताया की मच्छरों की समस्या उत्पन्न होने से संक्रामक बीमारियों के फैलने की भी आशंका बनी हुई है। लेकिन जिम्मेदार सब कुछ जानते हुए मौन है। रुपईडीह ब्लॉक में सबसे बड़ा ग्राम पंचायत लोनावा दरगाह

Related posts

Leave a Comment