मिहींपुरवा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने पर कस्बेवासियों ने बलहा विधायक एवं प्रतिनिधि का किया भव्य स्वागत
संवादाता अजय गुप्ता की रिपोर्ट
मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे को नगर पंचायत बनाने की मांग सन 1980 से चल रही थी।जिसको लेकर काफी दिनों से मिहींपुरवा कस्बेवासी आस लगाए बैठे थे।काफी दिनों बाद मिहींपुरवा सम्पूर्ण क्षेत्र, मोतीपुर, परवानी गौढी, कुड़वा के आंशिक क्षेत्र को जोड़कर मिहींपुरवा को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान कर दिया गया है। मिहींपुरवा कस्बेवासियों एवं व्यापारियों में काफी हर्ष का माहौल बना हुआ है। सोशल मीडिया पर शीर्ष नेतृत्व करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही हैं। इसी क्रम में मिहींपुरवा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने में अहम योगदान देने वाली बलहा विधायक सरोज सोनकर एवं प्रतिनिधि आलोक जिन्दल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस सम्मान समारोह में कस्बेवासियों एवं सभी व्यापारियों द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए समारोह में शामिल सभी को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया । सम्मान समारोह का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता हरगोविंद पाण्डेय ने किया | इस अवसर पर रवींद्र अग्रवाल, राजेश गोयल, सोमवर्धन पाण्डेय, अरविंद मदेशिया, राम आशीष सोनी, अनूप रस्तोगी, राजेश अग्रवाल, रंजना विश्वकर्मा, किरन मौर्या, वीरेन्द्र शर्मा, युवा भाजपा नेता पीयूष मौर्या, सचिन सोनकर, मोहित सोनकर, जुगुल पोरवाल, नीरज श्रीवास्तव, अरविन्द मदेशिया, गोविन्द अग्रवाल, सरदार गुरमीत सिंह, भूटानी पोरवाल, सुधाकर मिश्रा, सुभाष बंगाली, पंकज पाठक, कुंवर सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रीय सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे |