*हरदोई अध्यापिका के पति की पिटाई के डर से नब्बे बच्चे नहीं गए स्कूल*

*हरदोई अध्यापिका के पति की पिटाई के डर से नब्बे बच्चे नहीं गए स्कूल*

ताहिर खान

#पिहानी।जूनियर हाई स्कूल कुइया में प्रधानाध्यापिका सविता रानी के पति अशोक कुमार शुक्ला ने एक दर्जन बच्चों के साथ जमकर मारपीट ,गाली-गलौज व‌ जाति सूचक शब्द कहे थे। इस बात को लेकर कुइयां गांव के 90 बच्चे पिटाई के डर से कि स्कूल शनिवार को स्कूल पढ़ने नहीं गए। शनिवार को मात्र 32 बच्चे जूनियर हाई स्कूल कुइयां में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आए।बच्चों के अभिभावक इस कृत्य को लेकर आक्रोशित है। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है ।शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। आरोपी अशोक कुमार शुक्ला ने कहा हरदोई पिहानी मार्ग पर कावड़ यात्रा चल रही थी बच्चे झुंड लगाकर सड़क पर खड़े थे मना करने के बावजूद भी नहीं मान रहे थे। बच्चों को वहां से भगाने के लिए एक आध छड़ी बच्चों के मार दी। कुछ लोगों ने रंजिशन इस मामले को तूल दे दिया। दूसरी तरफ शनिवार को बिलहारी ,नेदूरा, मछलियां पुरवा, जलालपुर के मात्र 32 बच्चे जूनियर हाई स्कूल पहुंचे। कुइयां के अलावा अन्य गांव के बच्चों ने भी पिटाई मामले को सही बताया। शनिवार को जूनियर हाई स्कूल की पढ़ाई लिखाई प्रभावित हुई ।90 बच्चों ने स्कूल में जाकर घटना का विरोध जताया। छात्र-छात्राओं व अभिभावक ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका के पति अशोक कुमार शुक्ला के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

फोटो _हरदोई -पिहानी मार्ग ,विकासखंड पिहानी कुईया‌के जूनियर हाई स्कूल में छात्र छात्राओं के आने से पसरा सन्नाटा

Related posts

Leave a Comment