दिव्यांग व्यक्ति ने जबरन कागज पर हस्ताक्षर कराने का सिपाही पर लगाया आरोप

दिव्यांग व्यक्ति ने जबरन कागज पर हस्ताक्षर कराने का सिपाही पर लगाया आरोप

 

 

कर्नलगंज गोंडा। स्थानीय कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम चंगेरिया निवासी दिव्यांग व्यक्ति तोयब अली ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से आनलाईन शिकायत की है।

 

पीड़ित तोयब अली ने की गयी शिकायत में कहा है कि वह अपने पड़ोसी आदि के उत्पीड़न से तंग आकर अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कस्बा कर्नलगंज के मोहल्ला सकरौरा पूर्वी में अस्थाई तौर पर रह रहा है। उसकी समस्त गृहस्थी घर मे रखी थी, जिसमे प्रार्थी का ताला लगा था। दूसरे तीसरे दिन उसके पिता अपने मकान व खेत आदि की देखभाल करने जाते रहते थे। बीते 11 जुलाई को उसके पिता अपने घर गये तो देखा कि मकान में जो ताला लगा था उसके स्थान पर दूसरा ताला लगा है। आस पड़ोस में पूछताछ करने पर पता चला कि बीते 9 जुलाई को उसके पड़ोसी ने उसके घर का ताला तोड़कर घर की समस्त गृहस्थी निकाल लिये। और अपने थ्री व्हीलर पर रखकर चोरी से कहीं बिक्री कर दिये।उसके पिता ने आरोपियों से घटना के बारे में पूछा जिस पर उसके परिवार के लोग लाठी डंडा लेकर जान से मारने की नियत से उसके पिता को दौड़ा लिये। वह अपनी जान बचाकर किसी तरह वहां से भाग निकले। जिस पर धमकी दिया कि यदि अब गांव चले आये तो जान से मार डालूंगा। उसके पिता ने घटना की आनलाईन शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि ताले पुरवा चौराहे पर वह वेल्डिंग की दुकान कर रहा है। गुरुवार की शाम भँभुआ पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही उसकी दुकान पर पहुंचा। और उसे अपने बाइक पर बैठाकर पुलिस चौकी ले आया। जहां पहले से आरोपी गण बैठे थे। आरोप है कि सिपाही उसे कमरे में ले गया और एक कागज पर हस्ताक्षर करने को कहने लगा। उसने पढ़कर हस्ताक्षर बनाने की बात कही,जिस पर पुलिसिया रौब दिखाते हुये उससे कागज पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिया। उसमें क्या लिखा है इसकी उसे कोई जानकारी नही है। पीड़ित ने कार्रवाई किये जाने की मांग की है। उक्त प्रकरण में भँभुआ पुलिस चौकी प्रभारी वेदप्रकाश शुक्ला का कहना है कि यदि पीड़ित सुलह करने के लिये राजी नही है तो कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

Leave a Comment