शांति भंग की धारा 151 में 06 का चालान 

शांति भंग की धारा 151 में 06 का चालान

 

जयप्रकाश वर्मा

कर्मा,सोनभद्र।

 

थाना करमा अंतर्गत शनिवार को विभिन्न गांवों से मिली जानकारी के मुताबिक कर्मा पुलिस ने 06 अभियुक्तों का शांति भंग में चालान किया है। मोहन पुत्र जगर देव , रामेश्वर पुत्र रामधारी, परमेश्वर पुत्र रामधारी, राजू पुत्र रामधारी निवासीगण ग्राम पगिया थाना करमा सोनभद्र व शनि यादव पुत्र स्व0 मंगरू यादव निवासी रानी बाजार मड़िहान थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर, रक्षा कोल पुत्र मोती कोल निवासी सिरसिया जेठी थाना करमा जनपद को धारा 151अंतर्गत सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय एसडीएम कोर्ट घोरावल रवाना किया गया।

Related posts

Leave a Comment