उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के
*थाना कांट पुलिस एवं एसओजी टीम को मिली बडी कामयाबी,*
*सीढी गैंग का भंडाफोड कर डकैती की योजना बनाते हुए 07 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार,*
*एंटीक सिक्के (मुगलकाल,100 वर्ष पूर्व के व विदेशी 113 सिक्के,) लाखो के आभूषण, अवैध असलहा व आलानकब आदि बरामद, नकबजनी की कई घटनाओं का खुलासा ।**इसी क्रम मे प्रभारी निरीक्षक कांट मनोज कुमार त्यागी एवं एसओजी टीम प्रभारी श्री रोहित कुमार के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.07.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर रावतपुर नक्कासा में बने गल्ला गोदाम की खण्डर बिल्डिग से करीब 50 मीटर पहले डकैती डालने की योजना बना रहे 07 अभियुक्त गण . राजेश उर्फ मंगू ,धर्मवीर उर्फ कल्लू. यानेन्द्र गौतम उर्फ आनन्द , महानंन्दन उर्फ पण्डित , दानवीर ,प्रवीण उर्फ मजनू धमेन्द्र उर्फ रजनीश को मौके पर ही मय 02 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ तथा चोरी किये गये जेबरात व अन्य वस्तु व आला नकब के साथ गिरफ्तार मौके पर ही गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।*
जिला ब्यूरो चीफ भावेश कुमार शाहजहांपुर
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़