अयाह न्याय पंचायत के गांव अर्जुनपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई

अयाह न्याय पंचायत के गांव अर्जुनपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई

 

संवाददाता रतीभान गोस्वामी इटियाथोक गोंडा

 

खबर है गोंडा जिले के इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत जहां अयाह न्याय पंचायत के गांव अर्जुनपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। शुभारंभ अनिल चौधरी एडीओ(एस टी), विशाल वर्मा एडीओ(आईएसबी), पंचायत सचिव संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।तत्पश्चात आये हुए अतिथियों का इंचार्ज प्रधानाध्यापक देव प्रभाकर मिश्र और चंद्र प्रकाश वर्मा ने माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया।प्राथमिक स्तर के 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में हरजीत प्रथम, रियाज़ द्वितीय, चंदप्रकाश तृतीय , बालिका वर्ग मे सविता प्रथम,राजकुमारी द्वितिय, अंकुर सिंह तृतीय, 100 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर के बालिका वर्ग मे रहनुमा प्रथम, अंकुर द्वितीय,, राजकुमार तृतीय, बालक वर्ग मे हरजीत प्रथम, चंदप्रकाश द्वितीय, रियाज़ तृतीय ,100 मीटर दौड़ उच्च प्राथमिक स्तर के बालिका वर्ग प्राची प्रथम, राधा द्वितीय, तान्या तृतीय, बालक वर्ग मे आशीष प्रथम, मिथुन द्वितीय, मुकेश तृतीय स्थान प्राप्त किया।विजयी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मे रमेश सोनकर, विश्वजीत यादव, अमित कुमार, दिलीप गुप्ता गिरिजेश दूबे, ममता पांडे, स्वांती तिवारी, आलोक मौर्य,कमल किशोर, राहुल मिश्र, विनोद कुमार, वीरेंद्र पाल, विजय पाल, अवधेश वर्मा, पराग सिंह, विलाल अहमद सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे। मैच रेफरी की भूमिका मे सुनील वर्मा, अमरेश कुमार ,अरविंद कुमार, विजय शंकर त्रिपाठी रहे। अभिलेखन का कार्य मो हस्सान , सुधीर कुमार व् अंशुल ने किया। संचालन दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने किया। अंत में कार्यक्रम के संयोजक नोडल संकुल शिक्षक शिव कुमार गुप्त ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

Leave a Comment