घर से बाराबंकी दवा लेने के लिए निकले 75 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति लापता

घर से बाराबंकी दवा लेने के लिए निकले 75 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति लापता

 

(परिजन हैरान परेशान, सोशल मीडिया पर लोगों से जानकारी देने की कर रहे अपील)

 

 

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोंचा कासिमपुर निवासी पचहत्तर वर्षीय एक वृद्ध व्यक्ति माता प्रसाद जो बीते 11 जुलाई 2022 को घर से बाराबंकी दवा लेने के लिए निकले थे, जब वह शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोगोँ ने खोजबीन शुरू की। परंतु आठ दिनों से अधिक बीतने के बाद भी आज तक काफी तलाश करने के बाद वृद्ध का कहीं पता नहीं चल सका है। इस संबंध में हैरान परेशान परिजनों ने सोशल मीडिया पर अपना मोबाइल नंबर जारी कर लापता वृद्ध के बारे में कोई जानकारी मिलने पर सूचना देने की आम जनमानस से अपील की है और कहा गया है कि जिस किसी सज्जन को इन वृद्ध व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी मिले तो वह इस मोबाइल नंबर 6388081170,9450195842 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment