*नाबालिक लड़की को झांसा देकर भगाने का आरोपी गिरफ्तार*
रिपोर्ट-सुशील कुमार द्विवेदी
खरगूपुर गोंडा,पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिक लड़की को लोनावा दरगाह गुलहरिया निवासी रिजवान पुत्र छैलू बहला-फुसलाकर भगा ले गया था जिसके संबंध में परिजनों द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। रविवार को उप निरीक्षक किशोर पासवान पुलिसकर्मियों के साथ वांछित आरोपियों की तलाश में निकले हुए थे।तभी मिली सूचना के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज कर अपहृता को विधिक कार्रवाई हेतु वन स्टॉप सेंटर में संरक्षित किया गया है।