पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद के चलते हुई थी बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या क्षेत्र में फैली हुई थी सनसनी जिसका इटियाथोक पुलिस ने किया खुलासा दो अभियुक्त गिरफ्तार भेजा जेल
ब्यूरो रंजीत तिवारी
गोंडा जिले से सबसे बड़ी खबर आ रही है जहां बीते दिनों हुई डबल मर्डर का खुलासा स्थानीय पुलिस ने चंद कुछ ही दिनों में कर दिखाया घटना में संलिप्त दो अभियुक्त गणों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल के लिए रवाना किया है आपको बता दें पूरा मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलभरिया गांव से जुड़ा हुआ है जहां बीते दिनों एक बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या कर दी गई थी वही इस सनसनीखेज घटना को देखते हुए यहां की पुलिस हत्या का खुलासा व इस घटना में संलिप्त आरोपियों की तलाश सर गर्मी के साथ कर रही थी जो कि इसी क्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में सदर क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में इटियाथोक पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है दिनांक 15,7,2022 को थाना अध्यक्ष करुणाकर पांडे समेत तमाम पुलिस फोर्स की टीम ने अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव में हुई बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या का खुलासा कर दिखाया पुलिस द्वारा किए गए खुलासे में गांव के ही रहने वाले शौकत अली पुत्र अब्दुल सत्तार व इसरार उर्फ कल्लू पुत्र स्वर्गीय अब्दुल रज्जाक जिन्होंने ही बुजुर्ग दंपतियों की निर्मम हत्या की थी हत्या का कारण आपसी रंजिश व जमीनी विवाद पाया गया वहीं पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल के रवाना किया है