*भोलू सिंह हत्याकांड के मामले में डीएम कमिश्नर से मिले सांसद बृजभूषण शरण सिंह*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर आज डीएम आवास पुलिस छावनी में तब्दील हुआ जहां पर भाजपा केसरगंज सांसद अपने समर्थकों के साथ डीएम से मिलने उनके आवास गए उनके समर्थक बाहर खड़े उनका इंतजार कर रहे थे ।
डीएम गोंडा डा. उज्ज्वल कुमार से वार्ता के उपरांत भाजपा सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह ने छपिया के भोलू सिंह हत्याकांड में परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर 15 जुलाई को कलेक्ट्रेट में प्रस्तावित एक घंटे का मौन धरना किया स्थगित.वह आज अपने समर्थकों के साथ डीएम आवास पर वार्ता करने पहुंचे थे.इस समय सांसद आयुक्त आवास पर कर रहे हैं उनसे वार्ता.छपिया में आयोजित एक जुलाई की श्रद्धांजलि सभा में उन्होंने आयुक्त पर भी लगाया था गंभीर आरोप. कहा था कि आयुक्त से भी मुझे करना है हिसाब किताब करने की बात कही थी
कमिश्नर आवास पुलिस छावनी में तब्दील पीएसी के जवान रहे तैनात सांसद जी अपने समर्थकों के साथ उनके आवास पर देवीपाटन मंडल के कमिश्नर ओपी अग्रवाल से मिलकर की वार्ता वापस अपने समर्थकों बाहर निकल कर अपने गाड़ी से गए कल का कार्यक्रम किया स्थगित
इससे पहले मुख्यमंत्री से भी कर चुके मुलाकात
भोलू सिंह हत्याकांड की न्यायिक जांच की मांग
अपने बयान में एक गिरफ्तारी शेष होने की बात
प्रधानी चुनाव में हुई भोलूसिंह की हत्या ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारकर की गई हत्या 4 हत्यारे जेल में तो फिर एक कौन बचा बड़ा सवाल सांसद का इशारा किस ओर कौन है वह जिसे नहीं पकड़ सकी पुलिस छपिया थाना क्षेत्र के ताँबेपुर का मामला
भाजपा केसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आप लोगों को पता होगा कि भोलू हत्याकांड में उनके घर पर गया था उसी दिन मैंने कहा था कि 15 दिन के अंदर अगर भोलू सिंह के परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तो बड़ा कदम उठा लूंगा अभी 3 दिन पहले मैंने ट्वीट किया कि मैं अपने समर्थकों के साथ आऊंगा जिला मुख्यालय पर 1 घंटे मौन व्रत रखूंगा लेकिन अधिकारियों ने हम से संपर्क किया न्याय का भरोसा दिया आज पूरी कार्रवाई से मुझे अवगत कराएं अधिकारियों से विस्तार से चर्चा हुई हम कह सकते हैं कि अधिकारियों से पौष्टिक चर्चा इस संबंध में हुई और जिले समस्या जैसे आपने देखा होगा कि जो आक्रमण हटाया जा रहा है या आपने देखा होगा एक मिठाई की दुकान पर 3 दिन से उपद्रव चल रहा है वह भी एक प्रकरण था चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों के तालमेल ना हो जाना जैसे मनरेगा काम बंद है मानसरोवर का काम बंद है बड़ी लंबी चौड़ी विस्तार से वार्ता की गई ।
विजुअल
*केसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह की बाइट*