*दोहरे हत्याकांड से दहला इलाका,जांच में जुटी पुलिस*

*दोहरे हत्याकांड से दहला इलाका,जांच में जुटी पुलिस*

 

*बुजुर्ग दंपति का सोते समय सिर कुचल कर निर्मम हत्या*

 

रिपोर्ट-सुशील द्विवेदी

 

गोण्डा

जनपद के थाना इटियाथोक में हुए हुए दोहरे हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी।वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।

घटना थाना क्षेत्र के बेलभेरिया गांव की है जहां मंगलवार की रात सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति के सिर को कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई है।

परिजनों ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मौके पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात यहां रहने वाले जाकिर मोहम्मद (80) और उनकी पत्नी ननका की घर के बाहर स्थित मडहे में सोते समय अज्ञात लोगों ने सर कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह,थाना प्रभारी खरगूपुर कुबेर तिवारी,थाना प्रभारी इटियाथोक करुणाकर पांडे, प्रभारी निरीक्षक धानेपुर संजय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Related posts

Leave a Comment