जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी भीरा
पचास हजार की नकदी व डेढ लाख रूपये के जेवरात चोरी पीड़िता के तहरीर देने के बाबजूद भी पुलिस ने नही की दर्ज की रिपोर्ट
अम्बारा थाना भीरा
जनपद लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अंबारा निवासनी हरदीप कौर पत्नी कुलदीप सिह ने भीरा कोतवाली तहरीर दी जिसमे पीड़िता ने लिखा है वह अपने बेटे रंजीत सिह का इलाज कराने दिनांक 18/07/22 को दिल्ली गयी थी उसके जाने के उसकी ननद परमजीत कौर पत्नी सुखविंदर सिंह निवासी अमृता पुर थाना गोला जिला खीरी द्वारा उसके कमरे का ताला तोड़कर कमरे मे रखी पचास हजार की नकदी व डेढ लाख़ के जेवरात निकाल कर कमरे मे दूसरा ताला लगा दिया जब मै लड़के की दवा लेकर वापस आई तो मेरे कमरे मे दूसरा ताला लगा हुआ था तथा कमरे से पचास की नकदी व डेढ लाख़ के जेवरात चोरी हो गये थे पीडित महिला का आरोप है कि जब चोरी की घटना की तहरीर भीरा कोतवाली लेकर गयी तो पुलिस ने कोई भी कार्यवाही न करते हुए पीडित महिला की कोई भी बात तक नही सुनी पीडित महिला ने इस घटना के सम्बन्ध मे उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाने की बात कही है
पीडित = हरविन्दर कौर ।