_यूपी के कई जिले में चोरों की मची अफरा -तफरी लेकिन इटियाथोक पुलिस ने किया खुलासा_ 

_यूपी के कई जिले में चोरों की मची अफरा -तफरी लेकिन इटियाथोक पुलिस ने किया खुलासा_

 

सम्वाददाता विवेक मिश्रा

 

वाहन चोर गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 08 मोटरसाईकिलें व 01 अदद अवैध तमंचा कारतूस बरामदः-

 

पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों व शातिर वाहन चोरो के विरूद्ध अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्दश समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना इटियाथोक पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 04 सदस्यों-01. राजेन्द्र कुमार गौतम, 02.रंजीत मौर्या, 03. सत्यकुमार सोनकर, 04. अकबर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी की 08 अदद मोटरसाईकिलों को बरामद कर लिया गया। जामातलाशी के दौरान अभियुक्त राजेन्द्र कुमार गौतम के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बरामद मोटसाईकिलों के सम्बन्ध में बताया कि ये मोटरसाईकिलें जनपद गोण्डा, लखनऊ व सुल्तानपुर से चोरी की गयी है। अभियुक्तों ने बताया कि इन मोटरसाईकिलों की नम्बर प्लेटों को बदलकर अपने साथी अकबर कबाड़ी को बेच कर आर्थिक लाभ कमाते है तथा इन्ही मोटरसाईकिलों से लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया करते है। अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

01. राजेन्द्र कुमार गौतम पुत्र रामकुमार नि0 मध्यनगर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

02. रंजीत मौर्या पुत्र वासुदेव मौर्या नि0 चोड़ई मौजा पूरेसुकाली थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।

03. सत्यकुमार सोनकर पुत्र रामप्रीत सोनकर नि0 पंचपुरवा मौजा पूरेसुकाली थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।

04. अकबर पुत्र रमजान नि0 परसिया थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

 

पंजीकृत अभियोग-

01. मु0अ0सं0-208/22, धारा 398,401,379,411,414,419,420,467,468,471 भादवि थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

02. मु0अ0सं0-209/22, धारा 3/25 आर्म्स ऐक्ट थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

 

बरामदगीः-

01. 08 अदद चोरी की मोटरसाईकिल।

02. 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय टीम।

03. 01 अदद लोहे की छड़।

 

गिरफ्तार कर्ता टीमः-

01. व0उ0नि0 विश्वास कुमार चतुर्वेदी मय टीम।

Related posts

Leave a Comment