अवैध कच्ची शराब के साथ पुरुष समेत एक महिला पर हुई कार्यवाही 30 लीटर अवैध शराब बरामद
क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी
गोंडा खबर है जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र का जहां पुलिस की धरपकड़ अभियान मे कच्ची शराब माफियाओं की होस उड़ी हुई है लगातार क्षेत्र में अवैध जहरीली शराब स्थानीय पुलिस द्वारा पकड़ना जिले के जिम्मेदारों को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहा है आपको बता दें जिले के उच्च पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के आदेश अनुपालन व चलाई जा रही कच्ची शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत दिनांक 9,7,2022 को इटियाथोक थाने के थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे के कुशल निर्देशन में उप निरीक्षक धर्मराज शर्मा कांच में रणजीत यादव सहित आधा दर्जन पुलिस फोर्स बल ने विटृनदेवी पत्नी चिंताराम निवासिनी गोपालपुर चौबे उपरोक्त थाना व राजेंद्र सोनकर पुत्र राम धीरज निवासी ग्राम जोका ही थाना इटियाथोक को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत की है