*पिहानी ईदगाह व मस्जिदों में प्रशासनिक निगरानी में शांतिपूर्ण हुई बकरीद की नामाज़*

*पिहानी ईदगाह व मस्जिदों में प्रशासनिक निगरानी में शांतिपूर्ण हुई बकरीद की नामाज़*

ताहिर खान

पिहानी/हरदोई।पूरे क्षेत्र में बड़े ही हर्ष और सौहार्दपूर्ण तरीके से रविवार को बकरीद का त्योहार मनाया गया।ये त्यौहार मक्का मदीना में काबे की पहली बुनियाद रखकर उसकी तामीर करने वाले नबी अल्लाह हज़रत इब्राहीम व उनके बेटे हज़रत इस्माइल अलै•स• की यादगार का वो पर्व है जिसमें अल्लाह की रज़ा और चाह व राह में एक माँ ने अपने जिगर के टुकड़े को त्याग कर तथा एक बाप के अपने ही जाँनशीन बेटे को कत्लगाह पर ले जाकर आँखों में पट्टी बांधकर उसके गले पर छुरी फेरकर क़ुर्बान (बलिदान) कर दिया।ईश्वर ने उनकी मोहब्बत व ईमान की अकीदत के बदले में उनकी परीक्षा का जो फल दिया था उसमें बेटे की जगह दुम्बे (बकरे) को पेशकर दिया था बस उसी दुम्बे (बकरे) की कुर्बानी बकरीद पर्व के सिलसिले से आज तक मनायी जा रही है।इस दौरान पुलिस प्रशासन की चौकस निगरानी में क्षेत्र भर की सभी ईदगाहों और अनेकों मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज़ शाँतिपूर्ण माहौल में पूरी अकीदत के साथ अदा की गई।बाद नमाज़ ईदे लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दीं और फिर कुर्बानी का सिलसिला बदस्तूर शासन की गाइडलाइन के अनुरुप चालू हो गया।कोतवाली पिहानी प्रभारी निरीक्षक बेनी माधव त्रिपाठी के नेतृत्व में समूचे कोतवाली क्षेत्र में पुलिस बल गश्ती पर रहे।कस्बे की ईदगाह पर कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी,उप निरीक्षक अनिल सिंह,एसआई रमेश सिंह,राजेश कुमार, अभिषेक त्यागी मोहम्मद अजीम खाँ के साथ पुलिस बल की निगरानी में ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।

Related posts

Leave a Comment