दबंगो ने घर मे घुसकर मारपीट करते हुए जमकर किया हंगामा

दबंगो ने घर मे घुसकर मारपीट करते हुए जमकर किया हंगामा

 

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कस्बा चौकी कर्नलगंज अन्तर्गत मोहल्ला सकरौरा पूर्वी में शुक्रवार की शाम को घर मे घुसकर दबंगों द्वारा मारपीट करते हुये जमकर तांडव मचाये जाने का मामला सामने आया है।

 

मामला कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा कर्नलगंज के मोहल्ला सकरौरा पूर्वी से जुड़ा है, यहां के निवासी शहजाद ने कोतवाली में तहरीर देने के साथ ही मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि शुक्रवार की शाम लगभग छह बजे वह बाजार से घरेलू सौदा लेकर अपने घर पहुंचा था। उसी बीच करीब सात माह पूर्व फोन पर उसे जान से मार डालने की धमकी देने वाला व्यक्ति अपने भाई के साथ पहुंच गया और गाली देते हुये जान से मार डालने की नियत से सीधे घर में घुसकर लोहे के रॉड आदि से उसे मारने लगा। यही नहीं उसके पीठ में दांत से काट लिया जिससे उसके पीठ में घाव हो गया।उसकी पत्नी व नौ वर्षीय पुत्र आजाद उसे बचाने का प्रयास कर रहे थे। जिस पर लोहे के रॉड से उसके पुत्र को भी मारा गया।बच्चा किसी तरह वहां से भागकर छुप गया और घटना की बीडीओ बनाने लगा जिसमे घटना का कुछ अंश उसके पास मौजूद है। पीड़ित ने कोई अप्रिय घटना कारित करने की आशंका जाहिर करते हुये मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है लेकिन यदि ऐसा है तो तहरीर मिलने पर जांचोपरान्त कार्यवाही की जायेगी।

Related posts

Leave a Comment