खड़ी जे सी बी में मोटरसाइकिल सवार ने मारी टक्कर
जयप्रकाश वर्मा
करमा, सोनभद्र ।
स्थानीय थाना क्षेत्र के
जड़ेरुआ गांव निवासी उदय भान( 30)वर्ष, जवाहिर यादव (50) मोटरसाइकिल से किसी काम से राबर्ट्सगंज गए थे रावर्टसगंज से वापस आते समय केकराही बाजार चढ़ाई एक प्राइवेट विद्यालय के पास पहले से खड़ी जेसीबी मशीन में मोटरसाइकिल से टकरा गये ।जिसमें वाइक चालक उदय भान के शर में गहरी चोट आई है और पैर गया ।दूसरे को भी सर व पैर में गंभीर चोट आई है। दोनो की हालत नाजुक बताई गई है। दुर्घटना होते ही आस पास के लोगो मौके पर पहुंच गए और तत्काल 112नंबर को फोन करके सूचना दी सूचना मिलते ही तत्काल पहुंची पुलिस ने,अपने वाहन से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही पहुंचाया प्राथमिक उपचार के बाद
जिला अस्पताल के लिए एम्बुलेंस 108 से भेज दिया गया । डॉ0 दिनेश चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर है एक का पैर दो जगहों पर टूटा है व दोनों के शर में गम्भीर चोट आई है।