गरुड ब्रेकिंग
गरुड क्षेत्र में तहसील प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, नियमो के विरुद्ध चल रहे हॉटमिक्स प्लांट को किया सील,
एंकर… गरुड क्षेत्र में लम्बे समय से नियमो के विरुद्ध चल रहे हॉटमिक्स प्लांट को उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे की अगुवाई में तहसील प्रशासन की टीम ने सील कर दिया है। गौरतलब है कि बुडहिल कंपनी द्वारा पिछले लंबे समय से नियमो को ताक पर रख हॉटमिक्स प्लांट का संचालन किया जा रहा था। जिसे तहसील प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है।