सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता घायल, लखनऊ रेफर

सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता घायल, लखनऊ रेफर

 

ब्यूरो रिपोर्ट दुर्गेश जायसवाल

 

कर्नलगंज, गोण्डा। जरवल-गोंडा राजमार्ग स्थित सतीश चंद्र पाण्डेय मेमोरियल हॉस्पिटल के पास सोमवार को हुए सड़क दुर्घटना में भाजपा के मंडल महामंत्री मैन बहादुर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ से डॉक्टरों द्वारा उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के पारा गांव निवासी भाजपा नेता मैन बहादुर सिंह की बाइक सोमवार को जरवल-गोंडा राजमार्ग स्थित सतीश चंद्र पाण्डेय मेमोरियल हॉस्पिटल के पास सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई जिससे गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में गोंडा ले जाया गया जहां से उन्हे बेहतर इलाज हेतु लखनऊ रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की सूचना पाकर जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, कर्नलगंज क्षेत्र के विधायक अजय सिंह के बड़े भाई मनमोहन सिंह, पुनीत सिंह सहित अनेकों लोगों ने पहुंचकर मैन बहादुर सिंह का हाल चाल जाना।

Related posts

Leave a Comment