घर से दवा लेने गई महिला ने केकराही रेलवे फाटक के पास ट्रेन के सामने अपने दो बच्चों के साथ कूद गई।
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
स्थानीय थाना क्षेत्र के बारी महेवा निवासी अजिता पत्नी विजय पाल(27)वर्ष, पुत्र रौनक(6)वर्ष सौरभ(2)वर्ष दवा लेने गई महिला रेलवे फाटक के पास ट्रेन के सामने कूद कर आत्म हत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अपने घर से दस बजे दवा लेने निकली महिला ,घर वालों के अनुसार,घर से यह कह कर निकली की दवा लेने के बाद हम अपने मायके चली जाऊँगी।वहाँ कल बुखार की दवा बंधवाऊगी।फिर घर आऊंगी। परंतु रेलवे फाटक के पास लगभग साढ़े पांच बजे चलती ट्रेन के आगे कूद गई जिसमें उपरोक्त सभी को गहरी चोट आई।थानाध्यक्ष राजेश ने बताया कि इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।थाने के एस आई रूपेश सिंह ने बताया कि अजीता और सौरभ की मौत हो गई है, रौनक का ईलाज जारी है।उसने ऐसा कदम क्यों उठाया अबुझ पहेली बना हुआ है। पुलिस अपने स्तर से जाँच पड़ताल जारी कर दी है।समाचार लिखे जाने तक मौत का खुलासा नहीं हो पाया है।