*लड़की के अपहरण व बलात्कार का वांछित आरोपी गिरफ्तार*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोंडा, स्थानीय पुलिस ने रविवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग के तहत माननीय न्यायालय रवाना किया है। थाना प्रभारी करुणाकर पांडे ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार उर्फ मंत्री उर्फ मूसे निवासी मझौवा थाना इटियाथोक जनपद गोंडा के विरुद्ध थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा लिखित शिकायत पत्र देकर बेटी के अपहरण व दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय थाने में उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपित की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में सोमवार को उप निरीक्षक चंद्रशेखर प्रकाश सिंह व कांस्टेबल अखिलेश सिंह वांछित अभियुक्त की तलाश में क्षेत्र भ्रमण पर निकले किए थे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी राजकुमार उर्फ मंत्री को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।