ब्रेकिंग न्यूज़

ब्रेकिंग न्यूज़

 

*जिला संवाददाता माशूक अली*

 

लखीमपुर खीरी

 

*परिवहन विभाग की तरफ से की गई घोषणा*

*एकमुश्त शास्ति पेनाल्टी समाधान योजना के अंतर्गत योजना का लाभ उठाने हेतु 26 जुलाई 2022 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं*

 

जी हां को बताते चलें इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जिला लखीमपुर खीरी से एकमुश्त समाधान योजना हेतु अधिसूचना जारी होने की तिथि 27, 6, 2022 से 1 माह के भीतर यानी 26 जुलाई 2022 तक आवेदन प्रस्तुत करना होगा 1 माह के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा सक्षम प्राधिकारी के आदेश निर्गत होने के 30 दिन के अंदर धनराशि जमा करनी होगी अन्यथा ₹50 प्रतिदिन की दर से विलंब शुल्क देना होगा यह योजना अधिकतम 3 माह के लिए है|

 

यह जानना बहुत जरूरी है कि कौन कर सकता है आवेदन और आवेदन की प्रक्रिया क्या है

1. 1 अप्रैल 2020 को या उसके पूर्व पंजीकृत सभी व्यवसायिक वाहन परिवहन यान स्वामी विधि का उत्तराधिकारी जिनका कर बकाया है

2. ऐसे वित्तपोषक जिन्होंने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया हो

3, ऐसे वाहन स्वामी जिनके कर शांति के प्रकरण किसी न्यायालय अपीलीय अधिकारी के स्तर पर लंबित हो

4, ऐसे वाहन स्वामी जिनके कर शांत के लिए वसूली पत्र आरo सीo जारी हो चुका है

5. आवेदन पत्र के साथ ₹1000 शुल्क भी जमा करना है

Related posts

Leave a Comment