कटरा बाजार पुलिस की उदासीनता के चलते चोरों के हौसले बुलंद

कटरा बाजार पुलिस की उदासीनता के चलते चोरों के हौसले बुलंद

 

(कार्रवाई न करके अपराधियों को बढ़ावा कटरादे रही पुलिस, आये दिन चोरी की घटना को अंजाम देकर खुली चुनौती दे रहे हैं चोर)

 

कटरा बाजार, गोण्डा। क्षेत्र में पुलिस की उदासीनता के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और वह आये दिन चोरी की घटना को अंजाम देकर खुली चुनौती दे रहे हैं, लेकिन पुलिस मुकदमा न दर्ज करके चोरी जैसी घटना पर पर्दा डाल रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण थाना कटरा बाजार अन्तर्गत ग्राम छतौरा के मजरा पंडित पुरवा निवासी अवधेश कुमार के यहां हुई चोरी की घटना से देखा जा सकता है। पीड़ित के अनुसार बीते गुरुवार- शुक्रवार की रात्रि छत के रास्ते चोर उसके घर मे घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हो गये। अवधेश कुमार द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार 6000 रुपये नकद, एक सोने का हार, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी आयरन, एक मंगलसूत्र, एक नथुनी, एक सोने की अंगूठी, एक पायजेब, दो जोड़ी पायल सहित घर का अन्य सामान चोर चोरी कर ले गये। उसने कटरा बाजार थाने में तहरीर दिया मगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। मामले में जानकारी करने पर थानाध्यक्ष कटरा बाजार चितवन कुमार का कहना है मैं बाहर था। घटना के संबंध में क्या कार्यवाही हुई है, इसकी जानकारी उन्हें नही है।

Related posts

Leave a Comment