रेलवे लाइन पर अज्ञात व्यक्ति का मिला शव
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा लखनऊ रेल मार्ग पर कर्नलगंज व सरयू स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर एक 34 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई। मौके पर मौजूद एसआई अमर सिंह ने बताया कि गोंडा- लखनऊ रेल मार्ग पर कर्नलगंज व सरयू स्टेशन के बीच पोल नम्बर 687 के पास एक 34 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। उसके शरीर पर कपड़े नही है वहीं उसका शरीर कमर से दो खंड में है। उन्होंने बताया कि लग रहा है कि व्यक्ति ट्रेन से गिरकर कट गया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने की कार्यवाही की जा रही है।