एनसीसी कैडेटों का दस दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

एनसीसी कैडेटों का दस दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

– भारतीय सेना में कॅरियर बनाने का माहौल देता है एनसीसी

– कठिन परिश्रम से ही मिलता है ऊंचा मुकाम

बागेश्वर, गोविन्द सिंह की रिपोर्ट।

81 यूके बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय एनसीसी शिविर का रंगारंग समापन हो गया है। कमान अधिकारी कर्नल वीके उप्रेती ने कहा कि एनसीसी युवकों का सबसे बड़ा संगठन है। जो अनुशासित, प्रशिक्षित व अभिप्रेरित है।

जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कैडेटों से कहा कि दस दिन में उन्होंने शिविर जो भी सीखा उसे अपने जीवन में जरूर उतारें। जिम्मेदार नागरिक बनें। एनसीसी से भातीय सेना में कॅरियर बनाने का अपेक्षित माहौल मिलता है। उन्होंने कैडेटों से ऊंचा लक्ष्य पाने के लिए कठिन परिश्रम करने को कहा। इस दौरान फायरिंग, ड्रिल टेस्ट, वॉलीबाबल, क्विज,वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। एडम ऑफिसर ले. कर्नल रवींद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में रॉक क्लाइबिंग का भी अभ्यास कैडेटों को कराया गया। आपदा प्रबंधन विभाग ने भी जानकारी दी। कैंप फायर का भी आयोजन हुआ। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी मेजर दीप चंद्र जोशी, ले. सुनील पांडे, सेकेंड ऑफिसर एमसी जोशी, प्रदीप कुमार, विक्रम सिंह, रॉबिन सिंह आदि मौजूद रहे। इस दौरान कैडेटों को शपथ भी दिलाई गई।

Related posts

Leave a Comment