बागेश्वर।
रिपोर्ट-योगेश सिंह
स्लग-पात्रों को हा अपात्रों को ना के आधार पर पूर्ति विभाग ने जमा कराए आपत्रो के राशन कार्ड।
एंकर- जिले में पात्रों को हा अपात्रों को ना के आधार पर पूर्ति विभाग द्वारा 30 जून को अपात्र लोगों को राशन कार्ड जमा करने के लिए समय निर्धारित किया गया था। पूर्ति विभाग ने अपात्रों के राशन कार्ड किए निरस्तकरने के लिए कार्यालय में स्टाल लगाया था।।वही कार्यालय में राशन कार्ड जमा करने वालों की लगी रही भीड़। अब कार्डजमा नही कराने वालों के खिलाफ पूर्ति विभाग और प्रशासन करेगा करेगा अपात्रों से वसूली। बाईट जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बंसल।