मंगलवार को अचानक लापता हुए युवक के घर लौटने पर परिजनों में हर्ष
कर्नलगंज गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोनवा में मंगलवार की शाम को घर से निकले युवक के वापस न लौटने पर परिजन काफी परेशान हो उठे। वहीं काफी तलाश करने पर कोई पता ना चलने से मामले में स्थानीय पुलिस को सूचना देकर मदद मांगी गयी। मामले में पुलिस द्वारा गुमशुदगी भी दर्ज कर ली गई थी। लेकिन बुधवार की शाम को जब लापता युवक राजेश मिश्रा सकुशल घर वापस लौटे तो परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए परिवार के लोगों द्वारा बताया गया कि राजेश मिश्रा की खोजबीन की जा रही थी, इसी बीच कर्नलगंज से लखनऊ राजमार्ग स्थित कटराघाट के पास वह बैठे मिले तो उन्हें वहां से घर वापस लाया गया। वहीं लापता हुए युवक के घर वापस लौटने पर परिजन काफी खुश हैं।