*हरदोई पिहानी की पहली बारिश ने गांवों की खोली सफाई व्यवस्था की पोल, नालिया चौक ,गंदगी का अंबार, ग्रामीणों का जीना मुहाल*

*हरदोई पिहानी की पहली बारिश ने गांवों की खोली सफाई व्यवस्था की पोल, नालिया चौक ,गंदगी का अंबार, ग्रामीणों का जीना मुहाल*

 

, दी ग्राम टुडे ताहिर खान ,पिहानी विकासखंड के अंतर्गत 77 ग्राम पंचायतों की नाली ,नाला की सफाई व्यवस्था ध्वस्त, जल निकासी न होने से जलभराव

गांवों में गंदगी का अंबार, संक्रामक रोगों का खतरा

 

पिहानी विकासखंड के अंतर्गत 77 ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। इसकी पोल बृहस्पतिवार को हुई पहली बरसात ने खोल कर रख दी। नालिया चौक व नालों का समुचित निकास न होने से गांव के अधिकतर सड़कों पर जलभराव हो गया। गांवों में तैनात सफाईकर्मी ग्राम प्रधानों व सचिवों की मिलीभगत से काम में रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे में गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं, गांवों में दम तोड़ रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान के कारण अब ग्रामीणों को संक्रामक रोगों का खतरा भी सताने लगा है।यहां नाली की सफाई न होने से हल्की बरसात में ही ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ जाती है।

 

नालियां चोक होने के कारण बरसात का पानी गांव से बाहर नहीं निकल पाता है। वहीं, लोगों के घरों का पानी भी गांव की गलियों में ही फैलता रहता है। ऐसे में वहां कीचड़ व जलभराव के कारण जहां नालियों का पानी काला पड़ गया है वहीं दुर्गंध के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी है। प्रशासन की ओर से लोगों को स्वच्छता अपनाने तथा घरों के आसपास सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए गांव में स्वच्छता अभियान चलाने ,नाली- नालो व जलभराव से मुक्ति दिलाने की मांग की है।

Related posts

Leave a Comment