खाद्य निरीक्षक ने परचून की दुकानों पर छोड़ा छापा ।

खाद्य निरीक्षक ने परचून की दुकानों पर छोड़ा छापा ।

और खाद्य पदार्थ का भरा सैम्पल ।

 

जमुनहा श्रावस्ती – विकास खण्ड जमुनहा में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा परचून दुकान व होटल पर छापा मारी किया गया । जिसमें खाद निरीक्षक द्वारा खाद्य पदार्थ करुआ तेल रिफाइंड नमकीन आदि सामग्री का सैंपल लिया और इस मौके पर शुभम तिवारी नायब तहसीलदार जमुनहा फूड इंस्पेक्टर के साथ सैंपल लिया गया इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर से बात करने पर बताया की सैंपल लिया गया है जिसे भेजा जाएगा और सैंपल आने पर कार्यवाही किया जाएगा क्षेत्र के मालही चौराहा बीरगंज बाजार हरदत्त नगर गिरंट तुलसीपुर बदला चौराहा आदि जगहो पर दुकानों पर छापेमारी किया गया और सैंपल भी लिया गया है ।

Related posts

Leave a Comment