घास काटने गए बुजुर्ग दंपत्ति को करेंट लगने से मौत,पत्नी झुलसी

घास काटने गए बुजुर्ग दंपत्ति को करेंट लगने से मौत,पत्नी झुलसी

 

रतीभान गोस्वामी की खास रिपोर्ट

 

खबर है गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत जहां गांव चमनढार में मवेशियों के लिए घास काटने गए 62 वर्षीय बुजुर्ग के ऊपर 11 हजार लाइन का तार अचानक टूट कर गिर गया। जिससे करंट के चपेट में आने से उसकी मौैत हो गई।पास में मौजूद पत्नी मालती देवी भी बुरी तरह झुलस गईं।घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में बुजुर्ग दंपत्ति को सीएचसी इटियाथोक लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गांव निवासी मजदूर संतराम (62) पुत्र मिश्रीलाल रोज की तरह मंगलवार की सुबह पत्नी मालती देवी (58) के साथ खेत में मवेशियों के लिए घास काटने गए थे। उसी समय खेत के ऊपर से गुजर रहे 11हजार विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर गया। जिसके चपेट में पति-पत्नी दोनो आ गए। इससे संतराम की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि मालती देवी बुरी तरह झुलस गई। ग्राम प्रधान सगीर खां ने बताया,कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related posts

Leave a Comment