सोनभद्र।

घटिया सड़क निर्माण के लगे आरोप

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

लगभग 10/12 साल तक प्योर गिट्टी के ऊपर चलने के बाद कीसी प्रकार से ये रोड फिर से बनने के लिए सुनिश्चत हुआ मगर घटिया गुणवत्ता होने के कारण फिर से जगह-जगह रोड उखड़ना शुरू हो गया है, लगता है आना जाना फिर से मुश्किल होगा , इसमें में 100% ठेकेदार को दोषी नहीं मानता क्योंकि ठेकेदार ने ठीका लिया है तो पैसा बचाने के लिए, मगर इसमें गलत वो है जो डिपार्टमेंट के लोग है जहां पर केवल कमिशन खा कर जांच करने ही नहीं जाते ना ही मानक तय किया जाता है जिसकी वजह से यह रोड देखने में सुंदर लगता है पर अगर इस पर से साइकिल भी तेजी स्पीड में गुजर जाए तो यह रोड खत्म हो जाता है, हाल फ़िलहाल में बने कठपुरवा से मदार गाँव मे बने संपर्क मार्ग की हालत भी ठीक नहीं है, ये केवल नमूना है वर्ना पूरा रोड जगह जगह इसी प्रकार अपने बनावट और गुणवत्ता का उदाहरण देता दिखाई दे रहा है , मुझे तो लगता है रोड बनाने के बाद एक नोटिस बोर्ड चस्पा कर देना चाहिए ” यह केवल पैदल चलने वालों के लिए है वो भी बिना जूता चप्पल के नहीं तो सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी” , मैं किसी पर ऊंगली नहीं उठा रहा हूं मगर गाँव का नागरिक होने के कारण ये मेरा भी उत्तर दायित्व बनता है कि अधिकारियों का ध्यान इस समस्या पर भी खींचे, अगर इस पर आप लोगों का ध्यान पहुचें तो कृपया इसका पुनः मरम्मत कराया जाए, क्यूंकि अभी खेतों की जुदाई बुवाई शुरू हो जाएगी और ट्रैक्टर का आना जाना और ज्यादा हो जाएगा इसमें यह रास्ता और खराब हो सकता है कृपया अपना ध्यान इस तरफ भी आकर्षित करें और सरकार की छवि को थोड़े से कमिशन के चक्कर मे धूमिल न करे

Related posts

Leave a Comment