गॉव की तस्वीर व लोगों की तकदीर बदलने का कार्य कर रहे हैं प्रधानमंत्री: सांसद

गॉव की तस्वीर व लोगों की तकदीर बदलने का कार्य कर रहे हैं प्रधानमंत्री: सांसद

 

07 ग्रामों के 113 लोगों को वितरित किये गये घरौनी अभिलेख

 

बहराइच 25 जून। लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ‘‘स्वामित्व योजना’’ के अन्तर्गत तैयार किये गये ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) के डिजिटल एवं भौतिक अभिलेखों के वितरण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सहित समस्त तहसीलों के सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सांसद बहराइच अक्षयवरलाल गोंड द्वारा एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य राजस्व अधिकारी अवघेश कुमार मिश्रा के साथ तहसील सदर बहराइच के 07 ग्रामों के 113 लोगों को घरौनी का वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद बहराइच ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी गॉव की तस्वीर व लोगों की तकदीर बदलने का कार्य कर रहे हैं। गॉधी जी के ग्राम स्वराज व पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के सपने को साकार करने का कार्य केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह धामी, प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओय, तहसीलदार राज कुमार बैठा, नायब तहसीलदार हबीबुर्रहमान, सांख्यकीय अधिकारी नरेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू के प्रतिनिधि दिनेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित व लाभार्थीगण मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment