श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने एसपी को संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
महिला पत्रकार से कोतवाली कर्नलगंज के दरोगा द्वारा दुर्व्यवहार करने का है मामला
कर्नलगंज, गोण्डा। क्षेत्र की एक महिला पत्रकार से कोतवाली के दरोगा द्वारा दुर्व्यवहार करने के संबंध में बुधवार को उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तहसील अध्यक्ष लखनलाल शुक्ला की अगुवाई में पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल को सौंपा है।
एसडीएम को दिये गए ज्ञापन मे कहा गया है कि महिला पत्रकार चंदानारायण राव समाचार संकलन करने कोतवाली कर्नलगंज गई थी। जहां दरोगा अमर सिंह ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया। आरोप है कि उक्त दरोगा इनकैन पुलिस चौकी गोंडा व थाना नवाबगंज अंतर्गत पुलिस चौकी ढेमवा के चौकी प्रभारी पद पर रहकर लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने के लिये चर्चित रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से दरोगा अमर सिंह के गतिविधियों की उच्च स्तरीय जांच कराकर उनके विरुद्ध न्यायोचित वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है। इसी के साथ ही चेतावनी भी दी गयी है कि यदि कार्यवाही नही हुई तो संगठन को आंदोलन करने के लिये बाध्य होना पड़ेगा।