घुंघट की आड में जहरीला जाम परोस रही थी यह महिला चढीं इटियाथोक पुलिस के हत्थे 20 लीटर नाजायज शराब बरामद मुकदमा पंजीकृत

घुंघट की आड में जहरीला जाम परोस रही थी यह महिला चढीं इटियाथोक पुलिस के हत्थे 20 लीटर नाजायज शराब बरामद मुकदमा पंजीकृत

 

क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी

 

गोंडा हम बात कर रहे हैं जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र का जहां घुंघट की आड में जहरीला जाम परोस रही एक महिला की चोरी नहीं छिपी पूरे 20 लीटर अवैध नाजायज शराब के साथ स्थानीय पुलिस ने इस महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आपको बता दें जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा तथा अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण सहित क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम के निर्देशन मे अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध लाए जा रहे अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश जिले के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थाना अध्यक्षों को दिए थे जो कि उक्त दिए गए क्रम व थाना अध्यक्ष करुणाकर पांडे के कुशल निर्देशन में दिनांक 21,6,2022 को कांस्टेबल अजमेन्दृ कुमार कास्टवेल बालेश्वर यादव व महिला कांस्टेबल सोनल मिश्रा कि संयुक्त टीम ने गीता देवी पत्नी बदई निवासी तारी परसोईया उपरोक्त थाना को पूरे 20 लीटर अवैध नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया है वही पकड़ी गई इस महिला पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है आपको यहां यह भी बता दें जहां एक और क्षेत्र में कच्ची शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है चारों ओर सरेआम तो नहीं मगर चोरी-छिपे यह धंधा जरूर चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय पुलिस ऐसे कुटीर उद्योग के धंधे को नष्ट कर अहम भूमिका निभा रही है

Related posts

Leave a Comment