तालाब में बंधे हुए बंधे को हटवाने एवं जलनिकासी करवाने की ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की मांग

तालाब में बंधे हुए बंधे को हटवाने एवं जलनिकासी करवाने की ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की मांग

 

 

करनैलगंज, गोंडा। तहसील क्षेत्र के ग्राम कौड़हा जगदीशपुर परगना पहाड़ापुर स्थित जलमग्न खाते की भूमि के सामने बने हुए तालाब में चार हिस्से में बंधे हुए बंधे को हटवाने एवं जलनिकासी करवाने की काफी संख्या में लोगों ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी से मांग की है।

जिलाधिकारी गोंडा को दिये गये प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि प्रार्थीगण के खाते की भूमि जो जलमग्न है। जिससे होकर जल का निकास पूरब की तरफ कौड़हा जगदीशपुर के तालाब में होता था, परन्तु विगत वर्षों में तालाब का मत्स्य पालन पट्टा गाटा संख्या 355 गंगाराम पुत्र राजकुमार निवासी नवादा हासिम पुर तहसील करनैलगंज गोंडा के नाम हुआ है। जिसका संचालन कौड़हा जगदीशपुर के निवासी फरीद खां पुत्र मुस्ताक खां करते हैं,जिन्होंने तालाब में चार हिस्से में बांध बनाकर जलनिकास अवरुद्ध कर दिया है। जिससे प्रार्थीगण कृषि योग्य जलभराव भूमि की फसल पानी का निकास ना होने के कारण हर वर्ष बरबाद हो जाती है उक्त तालाब का क्षेत्रफल वास्तविक तालाब के क्षेत्रफल से अधिक में बनाये हुए हैं। हम प्रार्थीगण जब जलनिकासी के संबंध में फरीद खां से बात करते हैं तो वह झगड़ा लड़ाई पर आमादा हो जाते हैं, हम ग्रामवासी कृषि फसल बरबाद हो जाने से भुखमरी के कगार पर पहुँचने वाले हैं। जबकि हम लोगों के मुख्य आजीविका का श्रोत खेती ही है। ग्रामवासियों ने उपरोक्त समस्या से काफी परेशान होकर जिलाधिकारी को पत्र देकर संपूर्ण समस्या से अवगत कराते हुए उनके कृषि भूमि के जलनिकासी हेतु तालाब के बंधे को हटवाये जाने की मांग की है। प्रार्थना पत्र देने वालों में रवि प्रताप सिंह, उदय राज, हरिकेश कुमार,पटेशर सिंह, रामनरायन सिंह, दीनानाथ उर्फ नन्हे यादव, इंदल, राम अचल, भगवान दीन,रामफेर, छेदीलाल, हरिकेश कुमार, बेचूलाल, धनलाल, अर्जुन कुमार, गंगा प्रसाद, दयाराम, दिनेश कुमार, छन्नू, रामफेरे यादव, शिवसरन, भजनलाल, श्यामलाल, पारसनाथ, बैजनाथ, पवन कुमार, राहुल कुमार आदि काफी संख्या में लोग शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment