लालपुर में करंट लगने से युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

लालपुर में करंट लगने से युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

 

कर्नलगंज/कटरा बाजार गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में एक घर में अभी दो सप्ताह पहले आये लड़के के गौना की सभी खुशियां व लड़की की शादी की तैयारी अचानक उस वक्त मातम में बदल गयी जब घर मे आई नई नवेली दुल्हन के पति व लड़की के भाई की करेंट लगने से मौत हो गयी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना घटना कटरा बाजार थानाक्षेत्र अन्तर्गत लालपुर गांव की है। जहां मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि आशुतोष उर्फ राजा पुत्र यदुनाथ उम्र करीब 21 वर्ष को रविवार की दोपहर में करंट लग गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उक्त सम्बन्ध में मृतक के चाचा राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि वह सुबह बिजली के मोटर का तार लगा रहा था तभी लड़के को करंट लग गया। बताया जा रहा है कि मृतक का गवना आये अभी दो सप्ताह हुआ था तथा मृतक राजा के बहन की शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी जिसकी 21 जून को बारात आनी थी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।

Related posts

Leave a Comment