, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*
जनपद बहराइच के थाना रिसिया के अंतर्गत रिसिया मोड़ चौराहे के पेट्रोल पंप के पास हसन हॉस्पिटल के सामने मोटरसाइकिल व बस से हुआ आमने-सामने का जोरदार टक्कर जिससे बाइक सवार तीन लोग तुरंत मौके पर ही मौत हो गई और मौके पर थाना रिसिया कि प्रशासन पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर सील कर दिया है जो कि बताते चलें की योगेश कुमार सोनकर पुत्र लाजिम सोनकर ग्राम सभा बंगला चक ग्राम सिंघापुरवा का रहने वाला व्यक्ति है जिसमें एक सरदार जी थे और योगेश सोनकर भी थे और एक 6 साल की लड़की भी थी जिससे आज बस और बाइक में आमने सामने टक्कर हो जाने के कारण बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और बस चालक तुरंत बस छोड़ कर फरार हो गया बस का नंबर यूपी 15 e t 8564 है और उधर योगेश के घर वालों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*