विशाल आयोजन, हजारो की भीड़ 

विशाल आयोजन, हजारो की भीड़

 

 

 

रतीभान गोस्वामी की खास रिपोर्ट

 

खबर है गोंडा के इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र का जहां गोंडा बलरामपुर राजमार्ग पर इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के कंचनपुर पंचायत अंतर्गत चांदभानपुर स्थित जय गुरुदेव आश्रम पर गुरुवार को विशाल सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन की तैयारियां बीते कई दिनों से यहां दिन रात चल रही थी, जिसमे अनेक कार्यकर्ता लगे थे। शाम को सत्संग सुनने के लिए दूर दूर से वाहन सहित पैदल और बाइक व साइकिल से यहां हजारो लोग भीषण उमस व गर्मी के बावजूद दोपहर तक ही मौके पर जमा हो गए। शाम के वक्त यह भीड़ और अधिक हो गई। इनमे बृद्ध, महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल रहे। क्षेत्रीय बीजेपी विधायक विनय कुमार द्विवेदी व इटियाथोक थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने सत्संग आरम्भ से पूर्व सहयोगियों संग यहां पहुंचकर स्थित का जायजा लिया। सुरक्षा के मद्देनजर यहां पुलिस फोर्स की तैनाती है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज शाम 5 बजे यहां सत्संग शुरू होगा। उज्जैन से पधारे बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी संत उमाकांत जी महाराज का है सत्संग।

Related posts

Leave a Comment