गोंडा जनपद के ब्लाक हलधरमऊ के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंवरपुर अमरहा में खुलेआम मानक विहीन घटिया पीले ईंटों से हो रहा खडंजा निर्माण।
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा
ग्राम प्रधान,पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक पर मिलीभगत का आरोप
जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानते हुए बने मौन
ग्राम पंचायत कुंवरपुर के नंद कुमार पुत्र राम सजीवन ने जिला पंचायत राज अधिकारी गोंडा से की शिकायत।
सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद उत्तर प्रदेश में रुकने का नाम नहीं ले रहा है भ्रष्टाचार।
ताजा मामला गोंडा जिले के ब्लाक हलधरमऊ के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंवरपुर अमरहा में आया सामने ।
जहाँ ग्राम पंचायत द्वारा लगवाया जा रहा है खडंजा, जिसमें ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक की मिलीभगत से खुलेआम मानक विहीन घटिया पीले ईंटों का प्रयोग किये जाने का है मामला।
ग्राम में देवी शरण के पालेसर से ननकू के घर तक मानक विहीन घटिया पीले ईंटों से कराया जा रहा है खड़ंजा निर्माण।
जानकारी देने हेतु ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक को फोन करने पर उनके द्वारा जानबूझकर फोन रिसीव न किए जाने से उनकी संलिप्तता आ रही नजर।
शिकायतकर्ता ग्रामीण ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मानक विहीन घटिया पीले ईंटों से खड़ंजा निर्माण की स्थलीय जांच कराने और कार्यवाही किए जाने की मांग ।
ग्रामीणों के विरोध के बावजूद घटिया किस्म और पीले ईंटों से खड़ंजा का निर्माण बदस्तूर जारी।
ग्रामीणों में काफी रोष, बताया कि अगर इस पीली ईंटों को उखाड़कर सही से खडंजे का निर्माण नहीं किया गया और कार्यवाही ना की गयी तो संपूर्ण मामले और खडंजा निर्माण में हो रही घोर अनियमितता से उच्चाधिकारियों से की जायेगी शिकायत।