स्लग-पीसीएफ डायरेक्टर बनाए जाने पर रामबहादुर सिंह,क्षत्रिय महासभा में हुए सम्मानित
समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना ही क्षत्रियत्व है -रामबहादुर सिंह
ताहिर खान
एंकर – पीसीएफ डायरेक्टर बनाए जाने पर रामबहादुर सिंह को क्षत्रिय महासभा हरदोई की ओर से एक कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया।कार्यक्रम का आयोजन धर्मशाला मार्ग स्थित क्षत्रिय महासभा भवन में किया गया था।जहां पर पीसीएफ डायरेक्टर सहित तमाम क्षत्रिय बंधुओं व महासभा के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार वक्त किए।
महासभा के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने पीसीएफ डायरेक्टर रामबहादुर सिंह को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।सम्मान से अभिभूत होते हुए रामबहादुर सिंह ने कहा पार्टी ने उन्हें ये सम्मान पार्टी के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा मेहनत आदि के बलबूते पर प्रदान किया है।मेरा उदेश्य पहले भी यही था और आगे भी रहेगा।उन्होंने कहा की हरदोई के विकास के लिए जो भी जरूरी होगा उसको वह अमल में लाएंगे।व्यक्ति जहां भी है जिससे जुडा हो उसके प्रति लगन और निष्ठा से लगा रहे निश्चित ही उस व्यक्ति को उसका फल भविष्य में अवश्य मिलेगा।उन्होंने क्षत्रिय बंधुओं को सबोंधित करते हुए कहा की,क्षत्रिय हमेशा से समाज के सभी जाति धर्म के लोगों को एक साथ लेकर चला है।जहां पर भी समाज हित की बात पडी उसने खुद को नही देखा और समाज हित में कार्य किए।महासभा अध्यक्ष राजपाल सिंह अधिवक्ता संघ हरदोई महामंत्री अजीत सिंह कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह महिला विंग की जिलाध्यक्षा सीमा सिंह , ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह पत्रकार, दीपू सिंह औरेनी, कमलेंद्र सिंह, शशि कुमार सिंह आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार सिंह लालू ने किया इस मौके पर प्रमुख रूप से महासभा के उपाध्यक्ष शिवचरण सिंह ,अमित सिंह सिकरवार, रूपेद्र सिंह ,विवेक कुमार सिंह ,विपिन सिंह ,अमित सिंह चठिया आदि मौजूद रहे।
महासभा में युवा मोर्चा टीम का हुआ विस्तार।
क्षत्रिय महासभा हरदोई के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कसरावां ने आकाश सिंह रितेश सिंह दीपक सिंह विनय सिंह आदि को युवा मोर्चा में विस्तार करते हुए शामिल किया,साथ ही सभी को जिला मंत्री के पद पर मनोनीत किया।जिस पर सभी पदाधिकारियों ने उनका आभार व्यक्त किया।
1-बाइट -रामबहादुर सिंह
2-बाइट-राजपाल सिंह महासभा अध्यक्ष।