आज मां विंध्यवासिनी इंटरमीडिएट कालेज पापी सोनभद्र का प्रबन्ध समित का चुनाव सकुशल संपन्न।
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
आज विंध्यवासिनी इन्टर कालेज पापी में प्रबन्ध समित का चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ जिसमें प्रबंधक हेतु सर्वजीत सिंह कुशवाहा अध्यक्ष पद हेतु कृपाशंकर कोषाध्यक्ष राम सजीवन उपाध्यक्ष राम सुथार मौर्य उप प्रबंधक राम अवध विजई घोषित किए गए प्रधानाचार्य सरोज कुमार पर्यवेक्षक डॉक्टर भगवान दास पाल प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज खैरपुर एवं चुनाव अधिकारी गिरजेश चौबे आर्यन आर बी इंटर कॉलेज का अमोखर
प्रबंधक पद हेतु सर्वजीत कुशवाहा को 23 मत उनके निकटतम प्रतिद्वंदी श्री डॉक्टर चंद्रशेखर जी को 21 मत प्राप्त हुए जबकि अध्यक्ष पद में कृपाशंकर को 27 मत जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी नंद कुमार सिंह को 17 मत प्राप्त हुए कोषाध्यक्ष में राम सजीवन जी को 28 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कुमार मौर्य जी को 14 वोट प्राप्त हुए उपाध्यक्ष हेतु राम सुधा सिंह मौर्य जी निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि कार्यकारिणी के समस्त सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए