*यातायात पुलिस के द्वारा गति मापक यंत्र से वाहन की गति माप कर चालान किया गया*
*बहराइच संवादाता मोहम्मद बिलाल की रिपोर्ट*
बहराइच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश अनुसार यातायात प्रभारी आनेंद्र यादव द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हाईवे पर गति मापक यंत्र से वाहनों की गति माप कर उनका चालान किया गया व बिना हेलमेट एवं तीन सवारी चलने पर यातायात पुलिस के द्वारा चालान किया गया इस दौरान यातायात उपनिरीक्षक शशीकांत कौल, आरक्षी इरफान अहमद, एवं आदि लोग मौजूद रहे।