सप्ताह से ज्यादा बीत जाने पर भी पीड़िता को स्थानीय पुलिस से नही मिला न्याय।

सप्ताह से ज्यादा बीत जाने पर भी पीड़िता को स्थानीय पुलिस से नही मिला न्याय।

ताहिर खान

पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई गुहार।

 

टड़ियावां हरदोई – थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाँव हर्रई में बैनामा हुए प्लाट पर दबंगों ने जबरन कब्ज़ा कर डलवाई मिट्टी,पीड़िता के द्वारा मना करने पर विपक्षियों ने की पीड़िता से मारपीट व की छेड़छाड़।

आपको बता दें कि थाना टड़ियावां क्षेत्र के गाँव हर्रई निवासी पीड़ित युवती आरजू पुत्री श्यामलाल शुक्ला ने बीते माह 27 मई के दिन टड़ियावां थाना प्रभारी निरीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गाँव के ही रामतीर्थ, रामगोपाल,शिवनंदन, वीरू पुत्रगण बांकेलाल व सुमन पत्नी रामतीर्थ, पूजा पत्नी रामगोपाल,उपासना व रोहिणी पुत्री बांकेलाल पीड़ित युवती आरजू के खेत से ज़बरन मिट्टी खोदकर अपने प्लाट में डाल रहे थे, एवं पीड़िता के द्वारा लगभग 25 दिन पूर्व कराए गए बैनामा के प्लाट को भी जबरन कब्जा कर रहे थे। पीड़िता ने बताया कि जब उसने विपक्षियों का विरोध किया और मिट्टी खोदने से मना किया तब उक्त विपक्षीगण पीड़िता को गाली गलौज कर छेड़छाड़ करने व मारने पीटने लगे घटना में उसे कई चोटें भी आई थी,उक्त विपक्षी लोग काफ़ी झगड़ालू व दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। इसके साथ ही पीड़िता ने सुनवाई न होने पर उच्च अधिकारियों को ऑनलाइन शिकायत कर बताया कि उक्त मामले में टड़ियावां पुलिस द्वारा डॉक्टरी परीक्षण कराने व मुकदमा दर्ज करने 10 हजार रुपये मांगे न देने पर उसके आई चोटों की न तो डॉक्टरी कराई न ही कोई कार्यवाही की है।

Related posts

Leave a Comment