*चोरी की योजना बना रहे दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे, 15000 नगद समेत चोरी के अन्य उपकरण बरामद*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को रात्रि गश्त के दौरान चोरी की योजना बना रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो अदद अवैध तमंचा, दो अदत जिंदा कारतूस, एक आदत चाबी का गुच्छा, एक अलग लोहे की रॉड, पंद्रह हजार रुपए नगद, एक मोटरसाइकिल व चोरी के अन्य उपकरण बरामद किए है। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे ने बताया कि बृहस्पतिवार को उप निरीक्षक रजनीश द्विवेदी, हेड कांस्टेबल रविश गौड़, धनंजय यादव, बालेश्वर यादव व अंकित गौड़ रात्रि गस्त में मामूर थे। जैसे ही पुलिस टीम रात्रि 1 बजे के करीब जनता इंटर कॉलेज स्कूल के पीछे पहुंची चोरी की योजना बना रहे दोनों आरोपी भागने लगे संदेह होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को खदेड़कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम इरशाद अली पुत्र शमशाद अली, व दूसरे ने अपना नाम सलमान पुत्र इस्लाम निवासीगण तकिया पन्ना बगुला बताया। जमा तलाशी के दौरान उपरोक्त आरोपियों के पास से दो अदद अवैध तमंचा, दो अदद जिंदा कारतूस, पंद्रह हजार रुपए नगद समेत चोरी के अन्य उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत जेल भेजा गया है।