जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी मैलानी
थाना मैलानी पुलिस ने अवैध कच्ची शराब कारोबारियो पर कसा शिकंजा
मैलानी लखीमपुर खीरी
पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला के निर्देश पर थाना प्रभारी निरिक्षक राम लखन के नेतृत्व मे सम्पूर्ण जनपद मे शान्ति का माहौल रखने तथा कच्ची शराब निष्कासन व विक्रय पर रोक लगाने के अभियान के चौकी पृभारी संसार पुर प्रवीण कुमार आरक्षी इन्द्रेश व प्रदीप गंगवार ने मुखबिर की सूचना पर लवकेश पुत्र परमेश्वर निवासी माफी कुम्भिया थाना खुटार जिला शाहजहांपुर को जंगल भम्मापुर रोड बृहद ग्राम थाना मैलानी से गिरफ्तार करके उसके कब्जे 48लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद कर लिए तथा पुलिस ने उपरोक्त अभियुक्त को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय मे पेश कर जेल भेज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है इस कार्यवाही से अपराधियों मे दहशत का माहौल दिखाई दिया साथ पुलिस आरोपी अभियुक्त का पिछला अपराध भी तलाश कर रही है