*20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक व्यक्ति को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे उक्त निर्देश के अनुपालन में चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान कांस्टेबल मोहित कुमार गौड़ व कांस्टेबल संजीत कुमार ने नंदकिशोर सोनकर उर्फ बाबू पुत्र राजाराम निवासी पक्के जोकाही को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया है।