जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता
सी एच सी का औचक निरीक्षण
लखीमपुर खीरी पलिया कला
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत डिविजनल कंसलटेंट पब्लिक हेल्थ लखनऊ डिवीजन की सदस्य डॉक्टर सीमा निगार अल्वी अपनी टीम के साथ लखीमपुर खीरी पहुंची,जहां वह जिले के विभिन्न तहसीलों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर रहीं हैं, इसी के तहत डॉ सीमा निगार अल्वी पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची जहां पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी में मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों की चेकिंग कर वार्ड ब्वायों से दी जाने वाली दवाइयों के बारे में पूछताछ की इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सकों के कक्षों व कायाकल्प के तहत किए जाने वाले कार्यों का निरीक्षण किया ।वहीं डॉक्टर अल्वी ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होने वाले स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में परेशानियां हो रही हैं उनको दूर करवाने का प्रयत्न किया जायेगा और सीएचसी अधीक्षक से वार्ता कर विभिन्न समस्याओं की जानकारी लेने के बाद आला अधिकारियों के द्वारा उन समस्याओं को जल्द दूर करवाने व,चार वर्षो से रिक्त पड़े जिला सलाहकार के पद पर जल्द तैनाती करवाने की बात कही ।
बाइट=डॉक्टर सीमा निगार अल्वी सदस्य,डिविजनल कंसलटेंट पब्लिक हेल्थ लखनऊ डिवीजन