*आम आदमी पार्टी बहराइच*

*आम आदमी पार्टी बहराइच*

आम आदमी पार्टी जनपद बहराइच के कार्यकर्ताओं ने संगठन निर्माण सह प्रभारी श्री अरुण कुमार सिंह जी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर *कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा प्रदान* करने व कश्मीर में हो रहे आतंकवादी गतिविधियों पर कार्यवाही करने लेकर जमकर प्रदर्शन किया व केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मोदी सरकार मुर्दाबाद, कश्मीरी पंडितों को न्याय दो न्याय दो, कश्मीरी पंडितों का पलायन बंद कीजिए, कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास करो, कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा दो, आतंकवादियों पर चुप्पी, आखिर मोदी सरकार का रिश्ता क्या आदि नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया साथ ही नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा

सह प्रभारी अरूण कुमार सिंह जी ने कहा जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ आज वही हो रहा है जो 90 के दशक में उनके साथ हुआ था उनको घरों, दफ्तरों और सड़कों पर निशाना बनाया जा रहा है उन्हें मारा जा रहा है, उनकी हत्याएं की जा रही है, यह मानवता और देश के खिलाफ है इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है

इतना ही नहीं जम्मू कश्मीर में एक महीने में कई टारगेट किलिंग के मामले सामने आए हैं। राहुल भट्ट, रियाज अहमद, सैफुल्लाह कादरी, अमरीन भट्ट और शिक्षिका रजनी बाला, बैंक मैनेजर विजय कुमार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई

श्री सिंह ने मोदी सरकार से मांग करते हुए बताया कि इस तरह की घटनाओं से कश्मीरी पंडित डरे और सहमे हुए हैं वो पलायन कर रहे हैं दहशत के माहौल में रोजी, रोजगार और व्यापार छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं आम आदमी पार्टी आप से निवेदन करती है कि हालात में सुधार करने के लिए और वहां पर कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं।

Related posts

Leave a Comment